"Advertisement"

जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध हिंदी में | Jeevan Mein Vrikshon ka Mahatav Pr Nibandh

"Advertisement"

जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध हिंदी में | Jeevan Mein Vrikshon ka Mahatav Pr Nibandh

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट “जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध हिंदी में | Jeevan Mein Vrikshon ka Mahatav Pr Nibandh” में हम जीवन में पेड़ों के महत्व के बारे में निबंध के रूप में विस्तार से पढ़ेंगे। तो…

चलो शुरू करते हैं…

जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध हिंदी में | Jeevan Mein Vrikshon ka Mahatav Pr Nibandh

प्रकृति ने पूरे विश्व को एक बहुत बड़ी भेंट दी है जिसे हम वृक्ष के नाम से जानते हैं.

वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव है, इनसे हमारा वातावरण शुद्ध रहता है इसलिए पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है.

हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व बहुत ही जरूरी है जैसा कि हम जानते हैं कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैस हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकती हैं यदि पृथ्वी पर इनकी मात्रा बढ़ जाए तो.

Must Read  Essay On Strategy of 6r's- Reduce, Reuse, Recycle, Recover, Redesign, Remanufacture

लेकिन वृक्षों की मौजूदगी के कारण इसकी मात्रा संतुलित रहती है क्योंकि वृक्ष स्वसन के लिए जीवनदाई गैस ऑक्सीजन को छोड़ते हैं.

वृक्षों की वजह से हमें भूमिगत जल भी प्राप्त होता है पेड़ कई पशु एवं पंछियों का आवास भी होते है जोकि परिस्थितिकी तंत्र में संयोजन बनाने का काम करते हैं.

वृक्ष धरती पर वर्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं जिससे कृषि और घरेलू कार्यों के लिए पानी का इंतजाम होता है.

अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार एक बड़ा पेड़ 230 लीटर ऑक्सीजन वातावरण में छोड़ता है जो कि 7 व्यक्तियों के लिए पर्याप्त रहता है

भारत जैसा देश में वृक्षों का धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व है.

इसके अलावा जो व्यक्ति छायादार पेड़ों के आसपास रहता है उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ उसका शरीर स्वस्थ भी रहता है.

Must Read  Essay On Ayushman Bharat Yojana | Ayushman Bharat Yojana Essay

लेकिन आज मनुष्य इन पेड़ों का सिर्फ लाभ उठाना ही जानते हैं, पेड़ों का संरक्षण करना और अधिक पेड़ लगाना लगभग आज का मनुष्य सीखा ही नहीं है.

मानव जाति पेड़ों की अपने विकास के लिए अंधाधुंध कटाई कर रहा है,

वनों की कटाई कर लोग वहां आवास, सड़क, रेल मार्ग, खेती इत्यादि के लिए भूमि का प्रयोग कर रहे हैं.

इसीलिए तो कहा जाता है कि “आधुनिक मनुष्य पेड़ों के जंगल को काटकर पत्थरों का जंगल बना रहा है”.

जिसके चलते बारिश अनियमित हो गई है और अनिश्चित वर्षा के कारण हर वर्ष देश में कई राज्यों में हमें बाढ़ का सामना भी करना पड़ रहा है तो वहीं कई राज्यों में सूखे की स्थिति भी हमें देखनी पड़ रही है.

अतः हमें अपने भविष्य के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ों को बचा कर रखना बहुत ही जरूरी है.

Must Read  The Vile Village Summary | Summary Of The Vile Village In English

“पेड़ है तो कल है” इसके लिए हमें नए वृक्ष भी लगाने होंगे.

पेड़ों को बचाने के लिए हम सभी लोगों का जागरूक होना अत्याधिक आवश्यक है.

वृक्ष होंगे तो हमें किसी तरह की समस्या नहीं आएगी और हमें शुद्ध एवं स्वच्छ वायु मिलती रहेगी.

यदि पेड़ों की इसी तरह कटाई जारी रही तो बहुत कम दिनों में ही पृथ्वी का विनाश निश्चित है.

अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम ईश्वर के इस सुंदर से तोहफे को संरक्षित रखें.

और इस प्रकार हमें वनों की कटाई को रोककर वृक्षारोपण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के तरफ कदम बढ़ाना होगा.

Thanks For Reading “जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध हिंदी में | Jeevan Mein Vrikshon ka Mahatav Pr Nibandh“.

Read:

  1. Essay On Clean And Healthy India In English In 500+ Words
  2. Clean India Green India Essay In English

"Advertisement"

Leave a Comment