"Advertisement"

ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव निबंध हिंदी में

"Advertisement"

ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव निबंध हिंदी में

हेलो फ्रेंड, इस पोस्ट “ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव निबंध हिंदी में” में, हम ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव के बारे में निबंध के रूप में विस्तार से पढ़ेंगे। तो…

चलिए शुरू करते हैं…

ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव निबंध हिंदी में

जैसा कि हम लोग जानते हैं कि यह डिजिटल समय है जहां सूचनाएं, संवेदनाएं, सपने, आकांक्षाएं, जिंदगी और यहां तक की स्टूडेंट के लिए कक्षाएं भी डिजिटल तरीके से हो रही है.

इस कठिन कोरोना काल ने भारत को असल में डिजिटल इंडिया बनने पर मजबूर कर दिया है और यह हमारे लिए फायदेमंद भी है.

जिंदगी का हर हिस्सा तेजी से डिजिटल हुआ है. प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लेकर नए प्रतिमानरचे हैं.

आने वाले समय में यह ऑनलाइन माध्यम का चलन कितना प्रभावी होगा यह तो नहीं कहा जा सकता है किंतु संकटकाल में संवाद शिक्षा और सहकार्य के तमाम अवसर इस ऑनलाइन माध्यम से प्रकट हुए हैं.

Must Read  Essay On Improving Local Governance Ideas For Transforming India

शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसको हम किसी भी माध्यम के द्वारा ग्रहण कर सकते हैं.

आधुनिक समय में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली एक वरदान की तरह है क्योंकि जिसने भी किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं की वह अब ऑनलाइन माध्यम से बहुत आसानी से शिक्षा ग्रहण कर इतिहास रच सकते हैं.

ऑफलाइन शिक्षा की तुलना में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए हमारे समय में काफी बचत होता है और हम कम समय में अधिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

इसके साथ ही छात्र शिक्षा को अपने घर में आराम से ले सकते हैं यही नहीं ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा ट्यूशन, बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर का खर्च भी बच जाता है.

ऑनलाइन माध्यम ने शिक्षा को दिलचस्प और मजेदार बना दिया है.

छात्र अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं भी आरामदायक तरीके से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा को ग्रहण कर सकते हैं.

Also Read:

Short And Long Essay On Online Classes

Essay On My Experience Of Online Classes

किंतु इसका कुछ नुकसान भी है जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक वैसे ही छात्रों के लिए यह पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि कक्षा में पढ़ाई गई टॉपिक को ऑनलाइन लर्निंग के जरिए कैसे सीख सकते हैं या फिर सकते हैं कि अभी सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन शिक्षा को ठीक से ग्रहण करने में असमर्थ है.

Must Read  Essay On The National War Memorial Inspires me to die for the country

क्योंकि सभी स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन शिक्षा को ग्रहण करने के लिए उपकरण जैसे कि लैपटॉप मोबाइल या इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है जिससे उन्हें ऑनलाइन कक्षा को ज्वाइन करने में कॉफी मुश्किल होती है. और ऑनलाइन शिक्षा में टीचर को स्टूडेंट का डाउट क्लियर करने में काफी दिक्कत होती है.

फिर भी यह कहना गलत नहीं होगा कि आभासी दुनिया आजकल बहुत क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया को मात दे रही है.

आजकल के समय में हमारा समाज जिस तरह डिजिटल हुआ है क्या वह पहले संभव दिखता था.

हमारा बैंकिंग, हमारे बाजार, हमारा खान-पान, तमाम तरह के बिल भरने की प्रक्रिया, टिकट निकालना, ट्रैवल के लिए ऑनलाइन सीट बुक करना, ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करना, ऑनलाइन कोई भी सामान मंगवाना क्या यह सब पहले संभव था लेकिन समय ने सब संभव कर दिया है.

Must Read  Top 5+ Poem On Gallantry Award Winner In English {Step by Step Guide}

आज हर शहर की एटीएम जरूरत बन गई है तथा और भी ऐसी कई उपकरण है जोकि ऑनलाइन मैनेज किए जाते हैं.

ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि ऑनलाइन माध्यम ने संभावनाओं के नए द्वार खोल दिए हैं.

शायद कई शिक्षकों को इस माध्यम के साथ सहजता ना महसूस हो रही हो, संभव है कि आपकी वर्चुअल कक्षा में उपस्थित छात्र छात्रा उसके साथ ज्यादा सहेज हो. किंतु आवश्यकता और मजबूरियां हमें नए विकल्पों पर विचार के लिए बाध्य करती हैं.

कोरोना के बाद जिंदगी और शिक्षा के माध्यम क्या वैसे ही रहेंगे यह सोचना भूल होगी.

दुनिया ने हमेशा नवाचारों को स्वीकारा है इस नवाचार के तमाम हिस्से हमारी जिंदगी में शामिल हो जाएंगे इसमें दो राय नहीं है.

इस पोस्ट “ऑफलाइन माध्यम पर ऑनलाइन माध्यम का प्रभाव निबंध हिंदी में” को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Also Read:

Short Paragraph On My Experience Of Online Classes During Lockdown

Write a Letter To Your Friend Telling Him about online classes

Essay On Online Classes During Lockdown

"Advertisement"

Leave a Comment